जिस किसी ने भी लाहौर बम धमाकें का लाइव वीडियों देखा उसके तो मन में सिर्फ एक ही सवाल बार-बार कौंधने लगा कि क्या यही है पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था ?????
अभी तक तो आतकंवादी सिर्फ़ मंदिर, मस्जिद ,गुरद्वारों या होटलों को ही अपना निशाना बनाकर लोगों के दिलों में अपने दहशत की एक छाप छोड़ जाते थे। पर अब उन्होनें तो क्रिकेट की तरफ़ अपना रुख़ कर लिया है। उनके लिये तो लोगों की ज़िन्दगियों से खेलना तो मानो एक ख़िलौना बन गया हो। आख़िर कब तक ऐसे ही आतंक का साया लोगों के दिलों में दहशत बनकर गर्जता रहेगा ? आख़िर कब तक पाकिस्तान अपने सायें में आतकं को जन्म देता रहेगा और फिर अपने आप को बचाने के लिए दूसरों पर टिप्पणी कसता रहेगा ।
अब तो सब कुछ लोगों के सामने है पाकिस्तान को शर्मशार करने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले की घटना का दृश्य भी सभी ने देखा। लेकिन इस पर भी पाकिस्तान को अपने बचाव में टिप्पणी कसने का मौका तो मिल गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
smart outsourcing solutions is the best outsourcing training
ReplyDeletein Dhaka, if you start outsourcing please
visit us: Video Editing training